ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर, लोगों से की ये अपील

शनिवार की सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर मैक्स अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। बताया कि ऋषभ पंत हंस और बोल रहे हैं। वह पहले से काफी ठीक हैं। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत से भी मुलाकात की। उधर, मैक्स अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दर्द और सूजन के कारण ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआइ आज शनिवार को होगा। हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिवाइडर से टकराई थी पंत की कार
गौरतलब है कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि ड्राइव करते हुए पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार में से बाहर निकाला। हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंत खुद ही शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले और कुछ देर में ही लड़खड़ाने लगे। तभी कार आग से पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार से निकलते हुए पंत का एक बैग भी साथ था। बताया तो ये भी जा रहा है कि उस बैग में रखे कुछ नोट सड़क पर बिखर गए और कई लोग रुपये बटोरने लगे। कुछ वीडियो बनाने में मशगूल थे। तो कुछ ने लोगों को ऐसा करने से रोका और रुपये वापस लेकर पंत को दिए। हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने पंत के सामान की लूट का खंडन किया। बताया कि सिर्फ एक बैग के अलावा उसका सारा सामान कार के साथ ही जल गया। पंत अपनी मां को सरपराइज देने के लिए और नया साल मनाने के लिए दिल्ली से रुड़की के लिए मर्सिडीज कार को खुद ही ड्राइव कर आ रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार जिले में मंगलोर कोतवाली क्षेत्र में गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार रेलिंग और खंभों से टकरा गई। इस दौरान कार में भयानक आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो गई थी। आग लगने की वजह से ऋषभ पंत झुलस भी गए। उनके पैर में फ्रैक्चर भी हुआ। माथे पर भी चोट आई। लोगों की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देहरादून में मैक्स अस्पताल भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है। उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दमखम और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए NCA में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। पंत ने मीरपुर में दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।