फिल्म एक्टर प्रकाश राज कृषि कानून वापसी की घोषणा पर बोले-किसानों ने राजा को झुका दिया, शेयर की कविता की वीडियो

The relentless fighting farmers of my country have brought the KING on his knees … sharing @anitanairauthor poem narrated by me in support of #FarmersProtest against 3 #farmlaws.. #JaiKisan #justasking pic.twitter.com/9c3AF1x3AC
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 19, 2021
प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस ऐलान पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि-मेरे देश के संघर्षरत किसानों ने राजा को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। अनिता नायर की एक कविता मैंने पढ़ी थी जो कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के पक्ष में थी। इस तरह प्रकाश राज की इंग्लिश में पढ़ी गई इस कविता के शब्द भी काफी गहरे हैं। प्रकाश राज का ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है। इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं। यही नहीं, प्रकाश राज के अलावा, शयोनी गुप्ता, सोनू सूद और गुल पनाग ने भी पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर ट्वीट किए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।