फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने फैंस से मांगी माफी, भविष्य में नहीं करेंगे अब ऐसा
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगी और भविष्य में विज्ञापन के मामलों में सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया। ये माफी उन्होंने तब मांगी, जब ऐसे एक विज्ञापन में अक्षय कुमार नजर आए, जिसकी उम्मीद उनके फैंस को नहीं थी।

अब अक्षय कुमार ने ट्विट के जरिये अपने फैंस से इस विज्ञापन के लिए माफी मांगी और भविष्य में इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने को कहा है। अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से उन्होंने कहा कि विज्ञापन के लिए मुझे अफसोस है। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे प्रभावित किया है। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता हूं। मैं जनता की फिलिंग का भी सम्मान करता हूं, जो उन्होंने विमल इलायजी के संबंध में जाहिर की। मैं विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं। इससे मुझे जो भी राशि मिलेगी, उसे मैं किसी अच्छे काम के लिए लगाऊंगा।
उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर ये ब्रांड जारी रह सकता है मेरे साथ अनुबंध के कारण ये प्रसारित रहना बाध्यकारी है। अब भविष्य में मैं बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं। साथ ही फैंस के प्यार और इच्छाओं का सम्मान करता रहूंगा।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।