FIAU ने शनिवार और रविवार को की व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की पैरवी, दिए ये तर्क
उत्तराखंड उत्तराखंड में फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार और रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की पैरवी की। एसोसिएशन का मानना है कि इसकी बजाय किसी और दिन बाजार बंदी की जानी चाहिए।
उत्तराखंड उत्तराखंड में फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार और रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की पैरवी की। एसोसिएशन का मानना है कि इसकी बजाय किसी और दिन बाजार बंदी की जानी चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कई तर्क गिनाए हैं। साथ ही इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनके सुझावों पर विचार किया जाए।
फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (FIAU) के प्रदेश समन्वयाक अनिल मारवाह और पवन अग्रवाल का कहना है कि हमारे संगठन का भी यही मत है कि शनिवार व रविवार को सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलने चाहिए। सप्ताह के अंत (weekend) में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद होने से जहां कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को वहीं सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पेशा व उद्योगों से संबंधित लोग छुट्टी का उपयोग करते हैं। जरूरत की खरीदारी करने निकलते हैं। हेयर कटिंग के लिए सैलून इत्यादि जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस दिन पर्यटक भी उत्तराखंड की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में नौकरी पेशा, उद्यमी, पर्यटकों व जनसामान्य को बाजार बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में राज्य सरकार को इस पर व्यावहारिक रूप से भी मंथन करने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही इस पर अतिशीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता है। इससे व्यापरियों, जनसामान्य व पर्यटकों को सुविधा होगी। इसके बदले में weekend के अलावा बाजारों को किसी और दिन बंद रखने का विकल्प सरकार के पास मौजूद है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोविड कर्फ्यू लागू है। इसकी अवधि 29 जून तक बढ़ाई गई है। पहले सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने की छूट दी गई थी। अब इसे पांच दिन कर दिया गया है। व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे। वहीं रेस्तरा आदि रात दस बजे तक खोले जा सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।