मातम में बदली त्योहार की सुबह, कूड़ेदान से टकराई कार, दो राहगीर सहित तीन की मौत
होली के त्योहार की खुशियां होली की सुबह की मातम में बदल गई। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान कार ने राहगीरों को भी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार एक युवक और दो राहगीरों की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर सोमवार की सुबह हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार के कूड़ेदान से टकराने के दौरान कुछ राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कार में सवार दिल्ली निवासी सोयम (20 वर्ष) और दो राहगीर, जगजीवन (64 वर्ष) पूरन चंद्र शर्मा (68 वर्ष) की मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों में तरुण निवासी दमुआदूंगा, अमित कुमार, आशीष और करन हैं। चारों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।