रुद्रपुर में महिला पीएसी कांस्टेबल ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का किया प्रयास, नशे में मिले कांस्टेबल को किया निलंबित
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पीएसी की 31वीं वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इसका पता चलते ही आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर वाहिनी के सेनानायक ददन पाल, एसडीएम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हंस बिहार गली नंबर एक निवासी एकता चौधरी पत्नी स्व. गुंजन चौधरी 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। वह अपने बेटे कन्हैया के साथ रहती हैं। मंगलवार शाम को उसने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। एकता के घर से शोर होने और आग की लपटें दिखने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग को बुझाया।
साथ ही पुलिस और वाहिनी अधिकारियों को सूचना देते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इसका पता चलते ही 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददन पाल, एसडीएम विशाल मिश्रा, एसआइ महेश कांडपाल, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ ही मजिस्ट्रेट ने गंभीर रूप से झुलसी एकता का बयान लिया। बाद में चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नशे में मिला कांस्टेबल, निलंबित
डयूटी के दौरान नशे में मिलने पर उधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कटोराताल में तैनात कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों काशीपुर के कटोराताल चौकी में तैनात कांस्टेबल कमल रावत की डयूटी लगी हुई थी। इस दौरान वह नशे की हालत में मिला। इसकी रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को सौंपी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने डयूटी के दौरान कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कांस्टेबल कमल रावत को निलंबित कर दिया है। इससे पहले एसएसपी ने अवैध वसूली और डयूटी में लापरवाही पर दरऊ चौकी प्रभारी समेत चार कांस्टेबल को निलंबित किया था। वहीं पुलिस लाइन में परिवहन शाखा में निरीक्षण के दौरान वाहनों की सफाई न मिलने पर एसआइ एमटी आनंद सिंह बिष्ट को भी निलंबित किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।