श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सैकड़ों ने लगाई डुबकी, कथा श्रवण से समाप्त होता है मृत्यु का भयः धस्माना
देहरादून के श्रीदेवसुमन नगर मित्रलोक कालोनी में सात दिनों बह रही श्रीमद्भागवत की ज्ञान गंगा ने आज विश्राम ले लिया। आचार्य दिनेश उनियाल ने बहुत ही सुंदर और तार्किक ढंग से जीवन में भगवान और भक्ति का महत्व श्रद्धालुओं को समझाया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने व्यास आचार्य दिनेश उनियाल को शाल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि श्रीमद्भागवत एक ऐसा अदभुत ग्रंथ है जो मनुष्य को यह सिखाता है कि कैसे मर्यादित जीवन जीने के पश्चात मनुष्य को सद्गति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत मनुष्य के जीवन में वास्तव में मृत्यु का भय समाप्त करती है जिस प्रकार राजा परक्षित का अन्तोगत्वा उद्धार श्रीमद्भागवत सुनने से हुआ और वे बैकुंठधाम पहुंचे श्रीमद्भागवत सुनने के पश्चात। इस अवसर पर मुख्य यजमान प्यारेलाल उनियाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता, अनिल नंदा, राजेश उनियाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।