ग्राफिक एरा में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर एफडीपी शुरू, मानवीय मूल्यों से बेहतर दुनिया की नींव
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज बुधवार पांच जून से शुरू हो गया। तीन दिवसीय एफडीपी के पहले दिन आज कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि समाज में मानवीय मूल्य घट रहें हैं। इससे संसाधनों का ज़रूरत से ज़्यादा उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षक छात्र- छात्राओं को मानवीय मूल्य सिखाकर बेहतर दुनिया की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफडीपी में अजय गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाज़ियाबाद के बिहारी नंदन पांडे ने कहा कि शिक्षा के सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स शिक्षक हैं। वे मूल्य- आधारित शिक्षा को छात्र- छात्राओं के जीवन में शामिल करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करते हैं। उन्होंने मानव की मूल आकांक्षा, मानव व्यवहार, समाज व्यवस्था आदि पर भी विचार व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफडीपी का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया। कार्यक्रम में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डीआर गंगोडकर लखनऊ यूनिवर्सिटी की डॉ. मनीषा शुक्ला, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के डॉ. अरूण पांडे, यूएचवी के लोकल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. रिचा थपलियाल व सिद्धांत थपलियाल, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।