ग्राफिक एरा में शिक्षा को मानवीय मूल्यों से जोड़ने पर एफडीपी

ग्राफिक एरा में मानवीय मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने पर पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से शुरू हो गया। इसमें विशेषज्ञ शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों के सममिश्रण के तरीके बताएंगे। देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के केपी नौटियाल भवन में एफडीपी के पहले दिन मानवीय मूल्यों को सहजता से शिक्षा के साथ जोड़ने पर चर्चा हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि मूल्य ही ऐसे आधार हैं, जो छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार, नैतिक और करुणाशील पेशेवर बनने की दिशा दिखाते हैं। छात्र-छात्राओं के भीतर अच्छे मानव मूल्य केवल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए ही नहीं बल्कि उनके कार्य स्थल और समाज के लिए भी जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में एआईसीटीई के विशेषज्ञ डा. हिमांशु कुमार राय ने कहा कि मानवीय मूल्य वे बीज हैं जिसमें इमानदारी, सहानुभूति और पारस्परिक सम्मान जैसे अमूल गुण जन्म लेते हैं। यही गुण व्यक्ति को भीतर से समृद्ध करते हैं और समाज को शांति एवं आपसी विश्वास की डोर से बांधते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ ने कहां की तकनीक विशेष कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रही है। ऐसे समय में मानव मूल्यों का समावेश संतुलित और संवेदनशील समाज के निर्माण के लिए अनिवार्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह एफडीपी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल ने आयोजित किया। कार्यक्रम में मानवीकी एवं सामाजिक विभाग की अध्यक्ष डा. प्रतिभा लामा, इंजीनियर आशुवेंद्र सिंह, डा. आकाश मिश्रा, डा. संतोषी शाह, यूएचवी कोऑर्डिनेटर डा. रिचा थपलियाल, डा. अनुराग विद्यार्थी, डा. चंद्र किशोर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।