गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस का उपवास छद्म आदर्शवाद: चौहान

उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्र पिता के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उसका छ्द्म् आदर्शवाद का नमूना भर है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का उपवास सकारात्मक के बजाय नकारात्मक विचार पर आधारित है और इसमें राजनिति का समावेश है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस आज देश में राष्ट्र विरोधी तत्वो के साथ मिलकर देश का माहौल बिगाड़ने में लगी है।
चौहान ने कहा कि महात्मा गाँधी के सिद्धांतो पर चलने की दुहाई देने वाली कांग्रेस राह से भटक चुकी है और पुण्य तिथि को उसने राजनीति का माध्यम बना दिया है। यही कारण है कि कांग्रेस देश भर में सिमटती जा रही है। कांग्रेस ने इस महत्वपूर्ण दिन पर राष्ट्र पिता और शहीदो का अपमान भी किया। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के आडम्बर को समझ चुकी है और वह उसे माफ नहीं करेगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।