किसान आंदोलन को आज हुए 11 माह पूरे, जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन, दून में प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर जिला मुख्यालयों में किसान संगठनों ने प्रदर्शन किए।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने आधिकारिक बयान में कहा कि यह प्रदर्शन लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को तेज करने के लिए है।
बता दें कि 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। अन्य मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता और उनका चालक शामिल हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। किसानों ने दावा किया है कि अजय मिश्रा का बेटा आशीष एक वाहन में था। हालांकि, इस आरोप का आशीष और उनके पिता ने खंडन किया है। आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।
देहरादून में किसानों ने किया प्रदर्शन
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज किसान सभा तथा किसान यूनियन ने देहरादून में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने
लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा की। सारे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई। किसानों को लेकर हरियाणा के सीएम की टिप्पणियों की भी कड़ी निंदा की गई।
ये की गई मांग
-गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
-हरियाणा, असम के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए।
-तीन किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए।
-एमएसपी कानून बनाया जाए।
-बढ़े हुई दर के बिजली बिल वापस लिए जाएं।
-किसान आन्दोलकारियों पर दमन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शन में किसान सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, जिला कमेटी अध्यक्ष दलजीत सिंह, महामंत्री कमरूद्दीन, राजेंद्र पुरोहित, याकूब अली, शिशु पालसिंह, जाहिद अन्जुम, नुरैशा, हिमांशु चौहान, लेखराज, अनन्त आकाश आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।