ग्राफिक एरा में बीटेक सीएसई का फेयरवेल, श्रद्धेय धाम मिस्टर फेयरवेल और रिया शर्मा ने मिस फेयरवेल
देहरादून में ग्राफिक एरा के बीटेक सीएसई विभाग की फेयरवेल में बॉलीवुड गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमें। श्रद्धेय धाम मिस्टर फेयरवेल और रिया शर्मा ने मिस फेयरवेल का खिताब जीता। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्मृति संचय नामक समारोह का शुभारंभ डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डीआर गंगोडकर, एचओडी डॉ. देवेश प्रताप सिंह, डॉ. नेहा त्रिपाठी और रुचिरा रावत ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह का थीम रेट्रो बॉलीवुड रखा गया था। थीम के मुताबिक विभिन्न परिधान पहन कर आए छात्र-छात्राओं ने स्टेज पर रैंप वॉक किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर श्रद्धेय धाम मिस्टर फेयरवेल और रिया शर्मा मिस फेयरवेल बनीं। मानव बंसल को मिस्टर स्पार्क और अदिति अग्रवाल को मिस स्पार्क का अवार्ड दिया गया। अमनदीप सिंह और कनिका राणा ने मिस्टर और मिस कोन्जिनिएलिटी का खिताब जीता। समारोह में शिवम व वैभव के गढ़वाली डांस, शगुन, यशवंत व कार्तिक के बॉलीवुड डांस और नंदकिशोर व अमन के गीतों ने भी खूब तालियां बटोरी। छात्र छात्राओं ने डीजे पर भी खूब डांस किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंत में कैंपस से 4 साल का जुड़ाव अंतिम वर्ष के छात्र-छात्रा को भावुक बना रहा था लेकिन प्लेसमेंट के कारण अलग-अलग स्थान पर जाने का जोश उनके चेहरों पर नज़र आ रहा था। फेयरवेल का आयोजन बीटेक सीएसई के थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं ने किया। संचालन समीक्षा आहूजा और वंशज यादव ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



