दंगा फसाद की बात दूर, यूपी में कहीं तू तू, मैं मैं तक नहीं हुईः योगी आदित्यनाथ
रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई राज्यों में हुई झड़प, हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आई है।
रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई राज्यों में हुई झड़प, हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आई है। सीएम योगी ने दावा किया है कि यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद राज्य में कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए। किसी भी स्थान से कोई भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।इस संबंध में योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो ट्विट किया। इसमें वह कह रहे हैं, ‘यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तरप्रदेश ने रामनवमी पर यह साबित किया है।
यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है… pic.twitter.com/LWkPZznsVx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2022





