Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 11, 2025

देखें वीडियोः सलमान खान की अंतिम में फैंस ने सिनेमाघर में शो के दौरान कर दी आतिशबाजी, सलमान खान ने की ये अपील

सलमान खान की फिल्म अंतिम को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। दर्शकों का उत्साह तो ठीक है, लेकिन जो उत्साह दर्शकों ने दिखाया उसे ठीक कहना सही नहीं होगा।

सलमान खान की फिल्म अंतिम को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। दर्शकों का उत्साह तो ठीक है, लेकिन जो उत्साह दर्शकों ने दिखाया उसे ठीक कहना सही नहीं होगा। दर्शकों ने फिल्म के शोर के दौरान सलमान खान की एंट्री होते ही आतिशबाजी शुरू कर दी। इसका वीडियो वायरल हुआ तो सलमान खान को भी दर्शकों से अपील करनी पड़ी।
सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim) को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शक सिनेमाघर में फिल्म अंतिम देखने के साथ-साथ पटाखे जलाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। फैन्स का यह वीडियो किसी तरह सलमान खान के पास भी पहुंच गया है। उन्होंने फिर इस वीडियो को शेयर कर खास अपील की है। सलमान ने लिखा है कि-मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वह सिनेमाघरों के अंदर पटाखे न लेकर जाएं। ऐसा करने से वहां आग लगने का खतरा है। इससे अपनी और दूसरों की जान का भी खतरा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान ने लिखा कि मेरी थिएटर मालिकों से भी अनुरोध है कि लोगों को थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर जाने दें। सिक्योरिटी को प्रवेश द्वार पर ही उन लोगों को रोकना चाहिए जो थिएटर के अंदर पटाखे लेकर आ रहे हैं। फिल्म को हर तरह से एन्जॉय करें, लेकिन कृप्या पटाखे ले जाने से बचें, मैं अपने सभी फैन्स से अनुरोध करता हूं धन्यवाद।
सलमान खान ने इस तरह फैन्स से अपील की है। एक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमाघर पूरा फुल और दर्शक फिल्म को इंज्वॉय करने के साथ-साथ पटाखे भी जला रहे हैं। बता दें कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim) सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Unde este eroarea din imagine: doar Doar persoanele cu Puzzle nebun pentru bărbați Doar un "geniu al puzzle-ului" ar putea ghici unde se Numai 2% dintre oamenii deosebit Puzzle cu