देखें वीडियोः सलमान खान की अंतिम में फैंस ने सिनेमाघर में शो के दौरान कर दी आतिशबाजी, सलमान खान ने की ये अपील

सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim) को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शक सिनेमाघर में फिल्म अंतिम देखने के साथ-साथ पटाखे जलाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। फैन्स का यह वीडियो किसी तरह सलमान खान के पास भी पहुंच गया है। उन्होंने फिर इस वीडियो को शेयर कर खास अपील की है। सलमान ने लिखा है कि-मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वह सिनेमाघरों के अंदर पटाखे न लेकर जाएं। ऐसा करने से वहां आग लगने का खतरा है। इससे अपनी और दूसरों की जान का भी खतरा है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने लिखा कि मेरी थिएटर मालिकों से भी अनुरोध है कि लोगों को थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर जाने दें। सिक्योरिटी को प्रवेश द्वार पर ही उन लोगों को रोकना चाहिए जो थिएटर के अंदर पटाखे लेकर आ रहे हैं। फिल्म को हर तरह से एन्जॉय करें, लेकिन कृप्या पटाखे ले जाने से बचें, मैं अपने सभी फैन्स से अनुरोध करता हूं धन्यवाद।
सलमान खान ने इस तरह फैन्स से अपील की है। एक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमाघर पूरा फुल और दर्शक फिल्म को इंज्वॉय करने के साथ-साथ पटाखे भी जला रहे हैं। बता दें कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim) सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।