उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल कनाडा में बिखेरेंगी जलवा, पांच शहरों में होगी कार्यक्रम की प्रस्तुति
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल 25 दिसंबर से कनाडा में उत्तराखंड की लोक संस्कृति का जलवा बिखेरने जा रही हैं। उनके कनाडा के पांच शहरों में उत्तराखंडी लोकगीत के गीतों की प्रस्तुती होगी। इसके लिए वह आज कनाडा के लिए रवाना हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज से तीस साल पहले एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून में पढ़ाई के दौरान से ही संगीता मधवाल (शादी के बाद ढौंडियाल) ने सांस्कृति कार्यक्रमों से अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी। कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ ही वह विभिन्न मंचों से गीत और नृत्य की प्रस्तुति देती रही। उनके पिता ने भी उन्हें लोक संस्कृति का संवाहक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक संस्था का गठन किया और इसके जरिये विभिन्न मंचों के माध्यम से उत्तराखंडी लोकगीत और नृत्यों की प्रस्तुति दी जाती रही। हालांकि, बाद में संगीता ने नृत्य की बजाय गीतों पर फोकस किया और उत्तराखंड में लोकगायिका के रूप में वह अब जाना पहचाना नाम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगीता ढोंडियाल के साथ लोकगायक सौरभ मैठाणी, एवं ढोलक पर सुभाष पांडे व ऑर्गन पर महेश भी होंगे। ये सभी कार्यक्रम कनाडा में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से आयोजित किये जा रहे हैं। संगीता व उनके साथियों की टीम आज 21 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होकर पहले कार्यक्रम के लिए कैलगरी पहुंचेगी। आठ जनवरी को वे वापस भारत पहुंचेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।