मशहूर क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन, शिखर धवन, ऋषभ पंत सहित कई क्रिकेट सितारों को चमकने में की मदद
देश को कई बड़े क्रिकेटर देने वाले कोच तारक सिन्हा का आज छह नवंबर की सुबह निधन हो गया। 71 वर्ष के सिन्हा लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। तारक सिन्हा ने आज तड़के तीन बजे अंतिम सांस ली।
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तारक कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें बहु-अंगों की विफलता हुई थी।। प्यार से ‘उस्ताद जी’ के नाम से जाने जाने वाले, वह द सॉनेट क्लब में क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करते थे, जो दिल्ली की आपूर्ति लाइन के रूप में काम करता था। उन्होंने भारत की महिला क्रिकेट टीम को कोचिंग भी दी थी। देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले सिन्हा पांचवें क्रिकेट कोच थे।
तारक सिन्हा ने टीम इंडिया को दिए दर्जनों स्टार क्रिकेटर
दिल्ली में सोनेट क्लब नाम से क्रिकेट अकादमी चलाने वाले तारक ने भारतीय क्रिकेट टीम के एक से बढ़कर एक बड़े सितारे दिए। सोनेट क्लब की 1969 में स्थापना करने वाले तारक करीब 72 साल के थे। भारतीय महिला टीम के भी कोच रह चुके तारक को 2018 में द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा गया था। उनसे क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है। मौजूदा दौर में भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत हैं, जिन्होंने तारक के शिक्षा ली। इसके अलावा भारत की तरफ से खेल चुके सुरिंदर खन्ना, रंधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, केपी भास्कर, अतुल वासन, आशीष नेहरा, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन ऐसे धुरंधर हैं जिन्होंने तारक के यहां कोचिंग ली थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।