चर्चित बाबा धीरेंद्र शास्त्री घूम रहे उत्तराखंड, पतंजलि के बालकृष्ण का मिला साथ
अपने दावों के कारण कई दिनों से चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह अपने आयोजन के लिए उत्तराखंड के संतों को न्योता दे रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने यह बात कही है। जारी वीडियो में उन्होंने कहा है कि वह उत्तराखंड की पवित्र धरती के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो में अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। बताया जा रहा है कि वह ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र में किसी आश्रम में हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के साथ बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी नजर आए। उन्होंने वीडियो में कहा कि आचार्य बालकृष्ण समूचे भारत में लोगों को औषधि से लाभ पहुंचा रहे हैं। आचार्य बालकृष्ण ने वीडियो में कहा कि भारत में हम लोग औषधि से लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सब लोग प्रेम पूर्वक रहें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी भव्य यज्ञ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 से 19 फरवरी को यज्ञ होगा। उसी के लिए हम निमंत्रण देने आए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत गुण-रहस्य से भरा हुआ है। आयुर्वेद के ज्ञान से पूरे भारत को निरोगी काया देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे आचार्य बालकृष्ण उनके साथ हैं। आचार्य बालकृष्ण ने भी वीडियो में चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल उनके अनुज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश में छाए हैं। सनातन और वैदिक परंपरा हमारा लक्ष्य है। उसी लक्ष्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री भी काम कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक बड़े अनुष्ठान की तैयारी कर रहे हैं। यात्रा के दौरान हम कई संतों से मिले। हालांकि, ऋषिकेश में उनके किसी संत से मिलने की जानकारी नहीं है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मुख्य दायित्वों का निर्वहन ही उनका (धीरेंद्र शास्त्री) मुख्य कर्तव्य है। बाबा (धीरेंद्र शास्त्री) तो यहीं हैं, यहीं थे और यहीं रहेंगे। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से कहा कि हिमालय देखें और हिमालय जैसा बनें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिना पूछे लोगों की परेशानियों जानने का दावा
मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंटरनेट मीडिया से लेकर टेलीविजन तक हर तरफ चर्चा में हैं। आज के समय लोग अपनी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बागेश्वर धाम आते हैं और बाबा उन्हें उनकी परेशानियों से निजात दिलाने का दावा करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वरधाम सरकार को दी चुनौती
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उन्हें चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर सरकार जोशीमठ में धंसकती हुई जमीन को रोक कर दिखाएं, तो उनके चमत्कार को मान्यता दूंगा। वहीं, द्वारका शारदा पीठ के स्वामी सदानंद सरस्वती बागेश्वर सरकार के पक्ष में नजर आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा – ‘हमारे मठ में दरार आ गई है, उसे जोड़ो। जोशीमठ में आई दरारों को रोको। अगर ऐसा कर सकते हैं, तो हम फूल बिछाकर उनको ले आएंगे, झुक कर पलकें बिछाएंगे। देश की जनता चाहती है कि कोई चमत्कार हो। जो चमत्कार जनता की भलाई में हो, तो उसे हम नमस्कार करेंगे, नहीं तो ये छलावा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भविष्यवाणी की जा रही है, तो शास्त्र उसे मान्यता देता है। जो भी धर्मगुरुओं द्वारा कहा जाए, वो शास्त्र की कसौटी पर कसा हुआ होना चाहिए। मनमाना नहीं होना चाहिए। ऐसा है, तो हम उसे मान्यता देते हैं, लेकिन अगर मनमाना कह रहे हैं, तो गलत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने भी किया चैलेंज
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा कि ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में बाबा जादू टोना को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा, घर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दरबार को लेकर नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने चुनौती दी। समिति के संस्थापक श्याम मानव अपने द्वारा दूसरे कमरे में रखी गई 10 वस्तुओं की जानकारी देने का चैलेंज और उसके पूरा होने पर 30 लाख रूपए दिए जाने का चैलेंज दिया गया। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वह संविधान के अनुसार धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कहा है कि अगर हनुमान भक्ति करना गुनाह है तो सभी हनुमान भक्तों पर एफआइआर होनी चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।