लॉकडाउन में दो दिन से भूखा था परिवार, पुलिस ने पहुंचाया भोजन, दुकानों के आगे फिर बनाए गोले
उत्तराखंड में देहरादून में शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू है। ऐसे में बाहर से खाना खाने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही कई लोगों के यहां राशन भी खत्म हो चुका है। वहीं, सूचना पर पुलिस ऐसे लोगों की मदद करती नजर आ रही है। उधर, पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दुकानों के आगे फिर से गोले बनाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही थाना, चौकियों मे सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है।
देहरादून में राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि इंपीरियल हाइट निकट डीआईटी कॉलेज पर एक परिवार निवास करता है। इस परिवार के पास खाने पीने की वस्तुएं समाप्त हो गई हैं। लॉकडाउन होने के कारण परिवार के लोग बाहर जाने में भी असमर्थ हैं। इस घर से फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसके घर में छोटे बच्चे हैं। सभी दो दिन से भूखे हैं। उक्त व्यक्ति वाहन चालक है। इस पर चीता पुलिस कर्मी उसके घर पहुंचे और पके भोजन का पैकेट उनके घर पहुंचाया। साथ ही उनके लिए अतिरिक्त राशन की व्यवस्था भी की गई। एक दिन पहले 24 अप्रैल को रायपुर पुलिस ने भी शिवलोक कॉलोनी में भी एक घर में फंसे व्यक्ति को भोजन का पैकट पहुंचाया था।
शारीरिक दूरी के लिए दुकानों के बाहर बनवाए गोले
ऋषिकेश पुलिस ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए दुकानों के आगे गोले बनाना शुरू कर दिया। आज कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली हैं। बाकी बाजार बंद है। पुलिस ने आज कैमिस्ट की दुकान सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे आज गोले बनवाए।
कोतवाली में किया गया सैनिटाइजेशन
ऋषिकेश पुलिस ने आज कोतवाली, पुलिस बैरिक सहित अन्य चौकियों आदि में सैनिटाइजेशन कराया। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली के प्रांगण, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, कार्यालय, मालखाना, स्टोर, उपनिरीक्षककार्यालय, महिला हेल्पलाइन, हेल्पडेस्क, मैस, महिला व पुरुष बैरिक एवं थाने पर उपलब्ध राजकीय वाहन का अच्छे से सैनिटाइजेशन करवाया गया। वहीं, देहरादून के अन्य पुलिस थाने, चौकियों, सरकारी कार्यालयों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।