दो धामों के दर्शन के लिए महाराष्ट्र के 30 सदस्यीय दल का बना दिया फर्जी रजिस्ट्रेशन, ट्रेवल्स एजेंसी संचालक गिरफ्तार

उत्तराखंड के धामों में आने वाले इस खबर को जरूर पढ़ लें। साथ ही अपने परिचितों को भी पढ़ाएं। कहीं ऐसा ना हो कि किसी ट्रेवल्स एजेंसी की धोखाधड़ी के वे शिकार ना हो जाएं। दून पुलिस ने ऐसा ही एक मामले में फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोप है कि हरिद्वार की एजेंसी कोणार्क ट्रेवल्स के संचालक ने दो धामों के दर्शन के लिए महाराष्ट्र के 30 सदस्यीय दल के फर्जी फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तैयार कर दिए। यात्रियों की तहरीर पर ट्रेवल एजेंसी संचालक के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इससे पूर्व फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रकरण में दिल्ली की एक अन्य ट्रैवल एजेंसी Legend India Holidays के संचालक को दून पुलिस ने जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, 22 मई 2024 को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों और वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये। इनमें तारीख को बदला गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूछताछ में सम्बंधित दल में आये यात्रियों से जानकारी ने बताया कि उन्होंने 30 सदस्यीय दल का रजिस्ट्रेशन हरिद्वार की कोनार्क ट्रेवल्स के माध्यम से कराया था। इसके तहत 21 मई से 30 मई तक दो धामो की यात्रा की जानी थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ट्रेवल एजेन्सी की ओर से उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में दल के साथ आये यात्री सागर नेमिनाब मगड़म ने थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल्स एजेन्सी के विरूद्व तहरीर दी थी। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अंकुश पुत्र पूर्ण चंद निवासी गली नंबर 4 टीबड़ी रानीपुर मोड थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार है। उससे एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इसी फोन से उसने फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार किया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।