ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सीखे ये गुर
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रचनात्मक परियोजनाओं के विश्लेषण, डिजाइन और दस्तावेजीकरण के गुर सीखे। ग्राफिक एरा में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्टैड प्रो कनेक्ट के सहयोग से संरचनात्मक विश्लेषण और डिजाइन विषय पर किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईसीटी अकेडमी के वरिष्ठ तकनीकी प्रशिक्षक तफ़ज़्ज़ुल नबी ने बताया कि स्टैड प्रो कनेक्ट सिविल इंजीनियरिंग में उपयोग होने वाला बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। यह उपयोगकर्ताओं को स्थैतिक व गतिशील हवा, भूकंप, थर्मल, आदि के संपर्क में आने वाली किसी भी संरचना पर विश्लेषण करने में मदद करता है और सभी संरचनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने में लचीला समाधान देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं को स्टैंड प्रो सॉफ्टवेयर के विभिन्न उपयोगों पर व्यावहारिक जानकारी भी दी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. केके गुप्ता, डॉ. दीपशिखा शुक्ला और डॉ. केएस रावत भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।