उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पहली से पांचवी तक के स्कूलों का समय बढ़ाया
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने पहली से पांचवी तक के बच्चों का स्कूल का समय बढ़ा दिया है। हालांकि निजी स्कूलों में तो आठवीं तक की क्लास के छोटे बच्चों को अभिभावक नहीं भेज रहे हैं और उनकी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
अब उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून जिले में एक मौत भी हुई। अभी उत्तराखंड में दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। मंगलवार चार जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 310 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार तीन जनवरी को 189 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1267 केंद्रों में 130813 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345963 हो गई है। इनमें से 331509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 111 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 654 है। अब तक प्रदेश में कुल 7420 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.82 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
स्कूल संबंधी आदेश
शिक्षा सचिव आर. मिनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थान, शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी संस्थान में अब पूर्व की भांति पठन पाठन शुरू होगा। इसमें कहा गया कि पहले के आदेश में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की तीन घंटे की कक्षा का प्रावधान किया गया था। अब इसे पूर्व की भांति किया जा रहा है। यानी अब तीन घंटे की बजाय पूरे समय ऑफलाइन पढ़ाई होगी। ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प का शासनादेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है।
शासनादेश देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।