Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 26, 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर धमाका, गेट, खिड़की, दरवाजे टूटे, सीएम के जांच के आदेश, जांच के बाद पुलिस का ये तर्क

मंगलवार की आधी रात के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष के घर पर हुए धमाके से आसपास का क्षेत्र दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि इसके प्रभाव से मकान के गेट, खिड़की, दरबाजे आदि ध्वस्त हो गए।

मंगलवार की आधी रात के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष के घर पर हुए धमाके से आसपास का क्षेत्र दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि इसके प्रभाव से मकान के गेट, खिड़की, दरबाजे आदि ध्वस्त हो गए। घर का सामान भी खराब हो गया। अभी धमाके की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। माना ये भी जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से तो कहीं ये धमाका नहीं हुआ। आकाशीय बिजली के धमाके से भी मकान और दीवार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। यदि बिजली जमीन पर गिरे तो इसके बाद किसी भी दिशा में काफी दूर तक सीधी लाइन में इसका प्रभाव देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए डीआइजी को जांच के आदेश दिए हैं।

घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार की आधी रात के बाद बुधवार की रात साढ़े बारह बजे की है। फिलहाल जिलाध्यक्ष के आवास में धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जाएगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर में पार्क के सामने आवास है। पुलिस के अनुसार रात करीब 12.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। भूतल की खिड़कियां और दरवाजे तक उखड़कर दूर जा गिरे। एक कमरे की दीवार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह रात ही मौके पर पहुंच गए थे।
घटना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया। उन्होंने डीआइजी को जांच का आदेश देकर खुद भी जिलाध्यक्ष से बात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी जिलाध्यक्ष से बातकर ढांढ़स बंधाया। भाजपा जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि धमाका कैसे हुआ कुछ पता नहीं। नुकसान बहुत हुआ है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एसपी सिटी ने मकान पर बिजली गिरने की आशंका जताई। इस धमाकों में पांचों कमरों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिलाध्यक्ष के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात जोरदार धमाका हुआ। लगा कि कहीं बम फटा हो। सभी बाहर निकले तो प्रदीप बिष्ट के आवास के भूतल के कई दरवाजे व खिडंकियां सड़क पर पड़ी थीं। जिलाध्यक्ष सहित उनका पूरा परिवार सही सलामत है।
फिलहाल पुलिस का है ये तर्क
नैनीताल पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान घर के विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान का आकलन कर उसके प्रमुख कारण का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की गई। घटनास्थल को तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग्स स्क्वाड तथा फॉरेंसिक यूनिट द्वारा गहनता से चेक किया गया तथा संबंधित सैंपल एकत्रित कर मुआयना किया गया। इसके अलावा जांच में इंडेन बॉटलिंग प्लांट के फायर इंजीनियर सेफ्टी ऑफिसर की एक्सपर्ट राय तथा एसी रेफ्रिजरेटर सर्विस सेंटर से कंडेनसर संबंधित तथ्यों पर भी पुष्टि की गई। प्रोफेशनल एजेंसी जैसे आइटीबीपी के आईडी एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर तथा एनआईए के ब्लास्ट एक्सपर्ट तथा दिल्ली व तेलंगाना पुलिस के अनुभवी लोगो से लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए व विभिन्न फोटो और वीडियो भेज कर उनकी राय भी ली गई। साथ ही पूर्व में घटित घटनाओं के एक्सपीरियंस से तुलना की गई।
पंतनगर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स के एचओडी श्री श्रीवास्तव को भी मौके पर बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण करा कर उनकी राय को भी सम्मिलित किया गया। सभी राय और जांचों को सम्मिलित करते हुए अभी तक निम्न बातों की पुष्टि हो पाई है कि किसी प्रकार के एलईडी ब्लास्ट के कंटेंट दिखाई नहीं दे रहे हैं। ब्लास्ट का केंद्र बिंदु घर का किचन है। अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया गैस के रिसाव से ही उक्त ब्लास्ट होने के कारण घर के दरवाजे एवं अन्य चीजों को नुकसान हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी में उक्त घटना के संबंध में एफआइआरनंबर 494/2021 धारा 436 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर गहनता से विवेचना की जा रही है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *