Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 25, 2025

ग्राफिक एरा के सम्मेलन में दुनिया भर के विशेषज्ञों ने बताया महामारी से लड़ने में कैसे अहम है गणित के अनुसंधान

महामारी से लड़ने के लिए गणित के क्षेत्र में अनुसंधान अहम है। इस संदर्भ में देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के मैथेमैटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन आज दुनिया भर के 19 मुख्य विशेषज्ञों ने प्रस्तुति दी। साथ ही मैथेमैटिकल टेक्नीज इन इंजीनियरिंग एप्लिकेशन विषय पर आधारित इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञ शामिल हुए। कोविड-19 के चलते इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से हुआ। कार्यक्रम में जापान, यूएसए, यूके, पोलैण्ड, टर्की, नार्वे एवं भारत से 150 शोध पत्र, 19 मुख्य वक्ताओं ने प्रस्तुति दी और 38 सत्रों का आयोजन हुआ।
सम्मेलन के दूसरे दिन यासर युनिवर्सिटी, टर्की के प्रो. (डा.) यिगिट काजानकोगलू ने गणित के माध्यम से खाद्य पदार्थो की आपूर्ति श्रंखला, कपड़ा उद्योग और ऊर्जा वितरण के विषय पर अपने विचार साझा किए। साफ्टवेयर रिलायब्लिटी एसेसमेण्ट के बारे में बताते हुए जापान के हिरोशिमा युनिवर्सिटी के प्रो. दोही ने नान होमोजिनियस मारकोव प्रोसेस मॉडलिंग पर चर्चा की। कार्यक्रम में आईआईटी रूड़की की प्रो. मधु जैन ने अपनी प्रस्तुति में मशीन सिस्टम ओपरेटिंग विषय पर विषलेश्ण किया।
वहीं युनिवर्सिटी ऑफ प्लाइमाउथ, यूके के प्रो. सचिन कुमार मंगला ने रिवर्स लाजिस्टिक पर व्याख्यान देते हुए बताया कि रियूस और रिसाइकल के माध्यम से ससटेनेबल इनवायरमेण्ट संभव है। सेण्ट पिट्सबर्ग युनिवर्सिटी, रूस के प्रो. यूरी ने गुणवत्ता, प्रबन्धन और नए उत्पादांे के अवमूल्यनमें गणित के प्रयोग पर चर्चा की।
आज समपन्न चारों सत्रों की अध्यक्षता प्रो. (डा.) होंग फाम-यूएसए, प्रो. (डा.) अवनीश कुमार-भारत, प्रो. (डा.) वोल्फगैंगपिडल-जर्मनी, प्रो. (डा.) मांगे राम-ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय और प्रो. (डा.) यिजिट काजानकोगलू-टर्की ने की। सम्मेलन के दौरान ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) राकेश शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डा.) एच. एन. नागाराजा, ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के गणित के विभागाध्यक्ष डा. आनन्द चैहान, ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के गणित के विभागाध्यक्ष डा. नीरज धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *