चेता रहे हैं विशेषज्ञ, मानव सभ्यता को खतरा, खत्म हो रही है निर्णय लेने की क्षमता, परमाणु युद्ध का खतरा
क्या मानव सभ्यता को खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर खतरे से आगाह किया गया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव सभ्यता के विलुप्ति का खतरा भी पैदा कर सकती है। विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उन संभावित खतरों के बारे में चेताया है, जो सभ्यता के अस्तित्व तक के लिए खतरा हैं। मंगलवार को शीर्ष AI विज्ञानियों, शोधकर्ताओं और कुछ अन्य लोगों ने मानव जाति के लिए AI से पैदा होने वाले खतरों के बारे में एक नई चेतावनी जारी की है। AI से खतरों पर जारी इस स्टेटमेंट पर सैकड़ों जानी-मानी हस्तियों ने दस्तख़त किए हैं। इसे सेंटर फॉर AI सेफ्टी की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूरा समाचार वीडियो में देखें
दोस्तों हम सब तकनीक की दुनिया में रह रहे हैं। आने वाला समय में हमारा जीवन और भी ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड होने वाला है और इसमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐप से लेकर मशीनों की भरमार होने वाली है। मानव विकास की राह में तकनीक की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसकी बदौलत आज हम उस दौर में पहुंच गए हैं, जहां बिना ऐप और ऑटोमेटेड मशीन के जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का दखल लगातार बढ़ते जा रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।