टीम धामी में शामिल हो रहे हैं अनुभवी चेहरे, उत्तराखंड के सीएम ने इन्हें दी ओएसडी और पीआरओ की जिम्मेदारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकओएसडी और एक पीआरओ की नियुक्ति कर दी है। आज सचिवालय प्रशासन ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए।

सचिवालय प्रशासन के सचिव भूपाल सिंह मनवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनकी नियुक्ति फरवरी 2022 तक की गई। टिहरी निवासी भजराम पंवार संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। वह लम्बे समय से विधायक हरबंश कपूर के साथ भी काम कर रहे थे। र्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने भी भजराम को अपना पीआरओ बनाया था। एसपी रावत स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में को ओर्डिनेटर के रूप में तैनात हैं। वह मूल रूप से पिथौरागढ़ से हैं। वह यूटीयू में भी सेवाएं दे चुके है। युवा अधिकारी के साथ वह एक्टिव हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।