दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने वाला हर चौथा संक्रमित, आज मिले इतने केस, रेस्टोरेंट और बार बंद
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का हमला तेज होता जा रहा है। हालांकि पिछले दिन की अपेक्षा कोरोना के नए केस कुछ कम मिले, लेकिन दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला किया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ये जानकारी दी है। दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी के बाद रेस्तरां से होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा ही चलेगी।
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कुछ कमी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 फीसद है। दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। 5 मई 2021 के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई। एक दिन पहले रविवार की शाम की रिपोर्ट में भी को भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में 9 जनवरी को 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।