शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना के जवान भीगे बारिश में, नेताओं के ऊपर तने छाते, पीएम से ही लेते सबक, सीएम ने की ये घोषणा
शौर्य दिवस पर आज सोमवार यानी 26 जुलाई को प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐसे कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। भारी बारिश के दौरान आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में सीएम सहित कई नेताओं ने अपनी छतरी तक स्वयं नहीं पकड़ी। ऐसे में उनकी फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने जब छतरी हाथ में लेकर मीडिया से बातचीत की तो भाजपा आइटी सेल ने उनकी फोटो को बखूबी वायरल किया और उनके इस अंदाज को जमकर तारीफ की। वहीं, उत्तराखंड के नेता तो पीएम से ज्यादा सुविधाजनक हैं। ऐसा शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नजर आया। जिन सैनिकों ने दुर्गम परिस्थितियों में जवान देश के लिए लड़कर अपना बलिदान दे दिया, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां नेता अपने छाते तक भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। यही नहीं, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेना के जवाब बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं, वहीं, नेताओं के ऊपर छाते तने हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये दी जाएगी। इसका फायदा लगभग 800 परिवारों को मिलेगा। एनडीए, सीडीएस एवं उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जल्द ही सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए हल्द्वानी में छात्रावास बनाया जाएगा। वीर नारियों एवं वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता सैनिकों के सम्मान में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 01 सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल शहीद नागा रेजीमेंट के नायक स्व. देवेन्द्र सिंह रावत के कौलागढ़ स्थित आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री हरवंश कपूर, श्री खजानदास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
देश कभी नहीं भुला सकता शहीदों का बलिदान : कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने प्रदेशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे जवान हमारा गौरव है। शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में अपने पराक्रम और शौर्य से घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा और कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता है। कौशिक ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी तादात में उत्तराखण्ड के सपूतों ने भी सीमा के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी। भाजपा सरकार शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिको के हितो की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।
कारगिल वीरों के परिवारजन ने शौर्य स्थल में दी श्रद्धांजलि
आज कारगिल विजय दिवस पर देहरादून में चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर अनेक कारगिल वीरों के परिवारजन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे भावमय रूप में अपने प्रिय जन के नाम शौर्य दीवारों पर ढूँढते देखे गए। उक्त जानकारी पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने दी।
पढ़ें: पीएम मोदी के हाथ में छतरी पर छिड़ा था ट्विटर वार, उत्तराखंड में तो भाजपा नेता दूसरों से खुलवा रहे छाते
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।