कार्यक्रम स्थगन के बाद भी सीएम को राखी बांधने पहुंची महिलाएं, तरूण विजय ने जनरल बिपिन रावत को सौंपी राखियां, आप की महिलाओं ने कर्नल को बांधी राखी
युद्ध स्मारक शौर्य स्थल ने सैनिकों के लिए जनरल बिपिन रावत को सौंपी राखियां
उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल की ओर से वीरसैनिकों के लिए तमिल महिलाओं की ओर से तैयार राखियां जनरल बिपिन रावत को सौंपी गई। इस मौके पर उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल देश का महान स्मृति तीर्थ बनाने का संकल्प किया गया। युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य तरुण विजय के मुताबिक सीमा पर तैनात वीर जवानो के लिए 25 हजार हाथ से बनायी राखियां तीनो सेनाओं के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को उनके शानदार साउथ ब्लॉक स्थित सैन्य मुख्यालय में भेंट की गई।
शौर्य स्थल की महिलाओं ने उनको प्रतीक स्वरूप राखी बांध कर उनके तथा सभी वीर जवानों की सुरक्षा , दीर्घ आयु तथा मंगल की कामना की। जनरल बिपिन रावत ने एक महान सेनापति के हृदय से इस सामान्य परंतु भावपूर्ण भेंट को स्वीकार किया और ऐसे प्रयासों की प्रशंसा की जो सीमा पर तैनात वीरों का मनोबल बढ़ाते हैं। इस मौके पर उत्तराखंड युद्ध स्मारक सैनिक मंडल का नेतृत्व वंदना बिष्ट विजय और कु शांभवी ने किया।
आप की महिला कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल को बांधी राखियां
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर उत्तराखंड में देहरादून स्थित आप पार्टी प्रदेश कार्यालय में आप के वरिष्ठ नेता और मुख्य्मंत्री प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने महिलाओं से राखी बंधवाई। इस मौके पर कई बहनों समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद रहे। महिलाओं ने इस अवसर पर कर्नल कोठियाल का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र पहनाया और उनका मुंह मीठा करवाया। आप महिला कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल को राखी बांधकर उनके उत्तराखंड नवनिर्माण के लक्ष्य के लिए प्रार्थना की और उनसे अपने इस अभियान को सफल करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही पवित्र दिन है। ये त्यौहार भाई और बहन के प्यार का पर्व है। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि रक्षाबंधन पर जिस तरह हर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है, उसी तरह आज हम टेक होम राशन योजना से जुड़ी उत्तराखंड की सभी बहनों को वचन देते हैं आपके अधिकार की रक्षा के लिए हर तरह का संघर्ष करेंगे। हमारे रहते हुए कोई इस तरह हमारी बहनों का रोजगार नहीं छीन सकता। इसके अलावा उन्होंने तमाम मुद्दों पर आंदोलन कर रही महिलाओं को वचन दिया कि वो हरसंभव मदद को खड़े रहेंगे। कहा कि बस 6 महीने का इंतजार कीजिये। आपका भाई आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही न केवल टेक होम राशन योजना का काम अपनी बहनों को सौंपेगा, बल्कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं में अपनी बहनों की भागेदारी सुनिश्चित करेगा। इस दौरान उन्हें राखी बांधने वालों में आप उपाध्यक्ष रजिया बेग, उमा अग्रवाल, उमा सिसोदिया, हेमा भंडारी, रुखसाना, महजबी, झरना माथुर, जसोदा थापा, गयूर अली, नूर हसन, शाबाज, हाशिम, अमजद, राजेश प्रधान, गुलफाम आदि अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।