रिवर साइड कैंपस में यूफोरिया का भव्य आयोजन, टोंस ब्रिज ने जीता ओवरऑल चैंपियन का खिताब

देहरादून में यूफोरिया के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्यकर्मो पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के इस मंच पर अनेक विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को देखकर विभिन्नता में एकता का आभास प्रदर्शित हो रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूफोरिया, विद्यालय के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने एवं प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाने का एक उच्चतम माध्यम है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत डांस डिलाइट, ऑरिगेमी चैलेंज, मॉडलिंग आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉबी कैश थे। प्रतिभा के धनी बॉबी कैश गायक, गीतकार, गिटार वादक और संगीतकार हैं। उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

‘यूफोरिया’ ओवरऑल चैंपियन का खिताब टोंस ब्रिज ने जीता। अंत में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप जॉर्ज ने यूफोरिया 2023 में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।