यूपी में गुंडागर्दी का नंगा नाच, एसपी बोले-सर बीजेपी वालों ने मुझे थप्पड़ मारा, बम लेकर आए हैं, योगी बोले-शांतिपूर्ण हुए चुनाव
इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो मोबाइल पर अपने सीनियर को बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भाजपा के लोगों ने थप्पड़ मारा। वे बम लेकर आए हैं।
यूपी के पंचायत चुनाव में पहले दिन से ही हिंसा हो रही थी। हिंसा को रोकने में पुलिस नाकाम रही। सिर्फ ब्लॉक प्रमुख चुनाव नामांकन में 22 जिलों में हिंसा हुई। 115 नामजद, 1730 अज्ञात एफआईआर दर्ज हुई। शनिवार कोअमेठी, बलिया, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मऊ, हमीरपुर, अमरोहा, लखनऊ, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, उन्नाव, प्रतापगढ़, इटावा, कानपुर देहात और चंदौली समेत 17 जिलों में हिंसा देखने को मिली।
उधर, वायरल वीडियो में इटावा में मतदान केंद्र के पास हुई हिंसा के बाद एसपी सिटी प्रशांत कुमार अपने सीनियर को बता रहे हैं कि ‘ये तो पूरा पत्थर, ईंट लेकर आए हैं। सर इन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा है। ये लोग बम भी लेकर आए थे, भाजपा वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष।
इसी बीच एसपी सिटी और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे के बीच बहस भी दिखती है। जिलाध्यक्ष एसपी से कहते हैं कि-करा तो आप ही रहे हैं सब। इस पर एसपी सिटी ने कहा कि सर मुझे थप्पड़ मार रहे हैं सब। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि कोई थप्पड़ नहीं मारा रहा।
वहीं, भाजपा विधायक सरिता भदौरिया कहती हैं कि हमारा प्रत्याक्षी सीधा है। वहां बैठा है। जब हमने बात करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हमारे साथ जबरदस्ती की। जब उनसे पूछा गया कि जब एसपी सिटी को थप्पड़ मारा गया तो आप वहां मौके पर थीं। तो उन्होंने कहा कि हम तो इधर साइड में खड़े थे। अध्यक्ष जी गिर पड़े थे सड़क पर।
इटावा के एसएसपी ने भी माना कि वहां भीड़ ने पत्थरबाजी की और गोलियां चलाई। इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार ने कहा कि जो भीड़ थी उनके द्वारा फायरिंग भी की गई। पत्थरबाजी भी की गई है। इसमें सारे पुलिसकर्मी अपना जितना भी कार्रवाई कर सकते थे कर के भीड़ को हटाया।
हमीरपुर के सुमेरपुर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी होती रही। समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उनके बीडीसी मेंबर पर हमला किया। जिन गाड़ियों से बीडीसी मेंबर वोट डालने आए, उनको तोड़ डाला। यह हिंसा काफी देर चली। हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां चुनाव हो रहा था। सदस्य लोग वोट करने आए थे। उस में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला किया गया। पुलिस मौजूद थी। तत्काल पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर के स्थिति को संभाल लिया।
हाथरस के सिकंदराराउ में जमकर हिंसा हुई। हिंसा में समाजवादी पार्टी के नेता को गोली मारी गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सोनभद्र के नागावां ब्लॉक में हिंसा हुई। सपा समर्धकों ने धांधली का इल्जाम लगा के प्रदर्शन किया। खूब पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अलीगढ़ में तो भाजपा जिलाध्यक्ष मजिस्ट्रेट पर ही चढ़ बैठे। उन्होंने कहा कि पहली बार मजिस्ट्रेट बने हो।
योगी आदित्यनाथ बोले शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव बड़े शांतिपूर्वक संपन्न हुए। सूबे के मुखिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। बिना भेदभाव योजनाएं लागू की गईं। पीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं, पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिला। यूपी में सबका साथ सबका विकास का पंचायत,ब्लॉक चुनाव में असर दिखा। जन-जन तक योजनाएं पहुंचा रहे है, समाज के हर तबके का विकास किया परिणाम हमारी नीति का नतीजा हैं। जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है। बीजेपी अभी तक 635 सीटों पर जीती।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।