Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

ईपीएफओ ने 22.5 करोड़ ग्राहकों को दिया 8.50 फीसद ब्याज, इन माध्यमों से चेक कर सकते हैं बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्‍सक्राइबर्स के अकाउंट्स में ब्‍याज की रकम ट्रांसफर की है। ईपीएफओ की ओर से दी गई। जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए PF अकाउंट में 8.50 फीसदी ब्याज की रकम डिपॉजिट की जा रही है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्‍सक्राइबर्स के अकाउंट्स में ब्‍याज की रकम ट्रांसफर की है। ईपीएफओ की ओर से दी गई। जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए PF अकाउंट में 8.50 फीसदी ब्याज की रकम डिपॉजिट की जा रही है। अभी तक 22.5 करोड़ अकाउंट्स में ब्‍याज जमा किया जा चुका है। EPFO ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 फीसद ब्याज के साथ जमा किया गया है। खाते में आई रकम को आप इन चार तरीकों से चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन PF बैलेंस चेक करें
EPFO के पोर्टल यानी epfindia.gov.in पर लॉगिन करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। ‘हमारी सेवाएं’ पर जाएं और कर्मचारियों के लिए वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें। सेवा के अंतर्गत सदस्य पासबुक पर जाएं। यहां आपको नए वेब पेज पर भेज दिया जाएगा। यहां से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

उमंग (UMANG) ऐप से करिए बैलेंस चेक
अगर आप EPFO के सदस्य हैं तो उमंग ऐप के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। उमंग ऐप भारत सरकार की ऐप है और इस ऐप के जरिए कई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। सबसे पहले, यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस, (Umang app) उमंग ऐप खोलें। अब EPFO पर क्लिक करें. इसके बाद ’employee-centric services’ पर क्लिक करें। फिर ‘view passbook’ पर क्लिक करें और UAN और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें। इसके बाद मेंबर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे।
एसएमएस (SMS) के जरिए बैलेंस चेक
SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजें। यहां UAN की जगह आपको अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर लिखना होगा. LAN की जगह भाषा का कोड लिखना होगा। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो LAN की जगह HIN टाइप करें. अंग्रेजी के लिए EPFOHO UAN ENG लिखकर एसएमएस करें। हिंदी, अंग्रेजी के अलाव, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, मलयालम, बांग्‍ला, कन्‍नड़ में आप ईपीएफओ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें PF बैलेंस
इसके अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं। EPFO सब्सक्राइबर्स को अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत आपका पीएफ बैलेंस आ जाएगा।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page