ईपीएफओ ने 22.5 करोड़ ग्राहकों को दिया 8.50 फीसद ब्याज, इन माध्यमों से चेक कर सकते हैं बैलेंस
ऑनलाइन PF बैलेंस चेक करें
EPFO के पोर्टल यानी epfindia.gov.in पर लॉगिन करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। ‘हमारी सेवाएं’ पर जाएं और कर्मचारियों के लिए वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। सेवा के अंतर्गत सदस्य पासबुक पर जाएं। यहां आपको नए वेब पेज पर भेज दिया जाएगा। यहां से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
22.55 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. @LabourMinistry @esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli
— EPFO (@socialepfo) December 6, 2021
उमंग (UMANG) ऐप से करिए बैलेंस चेक
अगर आप EPFO के सदस्य हैं तो उमंग ऐप के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। उमंग ऐप भारत सरकार की ऐप है और इस ऐप के जरिए कई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। सबसे पहले, यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस, (Umang app) उमंग ऐप खोलें। अब EPFO पर क्लिक करें. इसके बाद ’employee-centric services’ पर क्लिक करें। फिर ‘view passbook’ पर क्लिक करें और UAN और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें। इसके बाद मेंबर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे।
एसएमएस (SMS) के जरिए बैलेंस चेक
SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजें। यहां UAN की जगह आपको अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर लिखना होगा. LAN की जगह भाषा का कोड लिखना होगा। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो LAN की जगह HIN टाइप करें. अंग्रेजी के लिए EPFOHO UAN ENG लिखकर एसएमएस करें। हिंदी, अंग्रेजी के अलाव, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़ में आप ईपीएफओ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें PF बैलेंस
इसके अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं। EPFO सब्सक्राइबर्स को अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत आपका पीएफ बैलेंस आ जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।