उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से उद्मी परेशान, ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मिले, कटौती न करने का किया आग्रह
उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड पावर कॉरर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से ऊर्जा भवन देहरादून में मिला। उत्तराखंड में उद्योगों में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती पर चिंता जताते हुए उद्यमियों ने अघोषित विद्युत कटौती को अविलंब बंद करने की मांग की।

आज उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड पावर कॉरर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से ऊर्जा भवन देहरादून में मिला। उत्तराखंड में उद्योगों में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती पर चिंता जताते हुए उद्यमियों ने अघोषित विद्युत कटौती को अविलंब बंद करने की मांग की। साथ ही बिजली के कट से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
इस पर पावर कॉरर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भविष्य में अघोषित विद्युत कटौती नहीं करने की बात कही। साथ ही सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में 220 KVA का विद्युत सब स्टेशन शीघ्र स्थापित करने की बात भी कही। बैठक में विद्युत विभाग की ओर से निदेशक परिचालनएम एल प्रसाद, अधीक्षक अभियंता एन एस बिष्ट व गौरव शर्मा रहे। उद्योगों की ओर से SMAU के अध्यक्ष व उद्योगपति हरेन्द्र गर्ग व ( FIAU ) Food Industries Association of Uttarakhand की ओर से प्रदेश समन्वयक व उद्योगपति अनिल मारवाह व सह समन्वयक व उद्योगपति पवन अग्रवाल व हरिद्वार सिडकुल तथा भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्योगपतियों में आर के त्यागी, आर के सुनेजा, श्री लोकेश लोहिया, सुयेश वालिया व हेमंत शामिल रहे।