सिडकुल के एमडी से मिले उद्यमी, औद्योगिक क्षेत्र की गिनाई समस्याएं
देहरादून में फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड चैंपर्स (SMAU International Industries & Trade Chambers) के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल ने सिडकुल (Sidcul) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक प्रतीक जैन (IAS) से मुलाकात की। आईटी पार्क स्थित सिडकुल मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान उद्यमियों ने उत्तराखंड के उद्योगों के विकास व उद्योगों की सिडकुल की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उद्यमियों ने बताया कि देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र औद्योगिक हब में सिडकुल की ओर से छह वर्ष पूर्व 75 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, लेकिन आज तक लाइट ने काम नहीं किया। कारण ये है कि इसके लिए बिजली की तारों में करंट तक नहीं दौड़ाया गया। उद्यमिकों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये की गई मांग
1- उद्योगों के लिए भूमि की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए।
2- नवीन औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए।
3- सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को बेहतर किया जाए।
4- सीडा मानचित्र स्वीकृति के संबंध में समस्याओं का हो निस्तारण।
5- रखरखाव क्षेत्रीय बोर्ड संविधान का पालन हो।
6- ओटीएस योजना हो लागू।
7- नये निवेशक को प्रोत्साहित किया जाए।
8- अन्य औद्योगिक क्षेत्र विकास किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये दिया आश्वासन
सिडकुल के एमडी प्रतीक जैन ने प्रतिनिधिमंडल के बिन्दुओं को बड़े ही गंभीरता से सुना और जल्द ही समाधान की बात कही। प्रतिनिधिमण्डल में फूड इन्डस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के राज्य समन्वयक अनिल मारवाह, एसएमएयू एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड चैंबर्स के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र गर्ग व निदेशक लोकेश लोहिया उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।