VIDEO: नए साल के उपलक्ष्य में बेहतरीन फिल्मांकन के साथ इस उत्तराखंडी गीत का उठाए आनंद

स्वागत फिल्म्स आपके लिए नए साल पर एक बेहतरीन गीत लेकर आया है। इस उत्तराखंडी लोकगीत का फिल्मांकन भी आपको पसंद आएगा। चल घुमी आला, बोल के इस गीत को भगवान सिंह राणा और मीना राणा ने आवाज दी है। कलाकार रश्मि अरोड़ा और विनोद बिष्ट हैं। कोरियोग्राफर रुद्रा उद्रोक्स हैं। निर्माता सुनीता शर्मा और निर्देशक बाबूराम शर्मा हैं। उम्मीद है कि ये गीत आपको पसंद आएगा।