अंग्रेजी साहित्यकार केजी बहल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल को भेंट की श्रीमद् भागवत की अंग्रेजी अनुवाद की पुस्तक
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से अंग्रेजी साहित्यकार केजी बहल ने मुलाकात कर उन्हें श्रीमद् भागवत की अंग्रेजी अनुवाद की पुस्तक भेंट की। बता दें कि भगवत गीता द फिलोसिपी आफ लाइफ पुस्तक साहित्यकार केजी बहल द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. अग्रवाल को पुस्तक भेंट के दौरान साहित्यकार केजी बहल ने बताया कि भागवत गीता की अंग्रेजी अनुवाद की पुस्तक पाने के लिए उनकी ओर से कई जगह प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने बताया कि हिंदी अनुवाद में श्रीमद् भागवत की पुस्तक को उन्होंने अंग्रेजी में आसान शब्दों में अनुवादित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत में सांसारिक विचारधाराओं का समावेश है। इसके अध्ययन से मोह माया से छुटकारा तो मिलता ही है। साथ ही जीवन को सार्थक और उज्ज्वल भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह बार-बार इस पुस्तक का अध्ययन करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीवन से नकारात्मकता को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसका अध्ययन जिस जगह होता है, वहां के कोसों दूर तक सकारात्मक माहौल बना रहता है। डा. अग्रवाल ने साहित्यकार केजी बहल को पुस्तक के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान सुदामा सिंघल तथा कृष्ण कुमार सिंघल उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।