जापान और जर्मनी में युवाओं को रोजगार के अवसर, एसआरएचयू जौलीग्रांट और लर्नेट स्किल्स के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
देहरादून में डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट ने अपने स्किल डेवलपमेंट पार्टनर लर्नेट स्किल्स के साथ ओवरसीज़ ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य एसआरएचयू सहित उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को विदेशों में विशेष रूप से जापान और जर्मनी में हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह साझेदारी विश्वविद्यालय की ‘लाइफ का कंपस’ थीम के अनुरूप छात्रों को सही दिशा, कौशल और वैश्विक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओयू पर एसआरएचयू के रजिस्ट्रार कमांडर चल्ला वेंकटेश्वर (सेनि.) तथा लर्नेट स्किल्स के स्टेट हेड एवं असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रमेश पेटवाल ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत विश्वविद्यालय में जापानी और जर्मन भाषा के सर्टीफाइड कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनमें छात्रों को बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वविद्यालय का मुख्य फोकस युवाओं को वैश्विक स्तर का स्किल सेट, विदेशी भाषा दक्षता और अंतरराष्ट्रीय कार्य संस्कृति से जोड़ना है, जिससे वे वैश्विक मंच पर सफल हो सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में कई देश कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए भारत की ओर आशान्वित हैं। यह साझेदारी ‘लाइफ का कंपस’ की भावना के अनुरूप छात्रों को वैश्विक अवसरों की ओर मार्गदर्शन प्रदान करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डॉ. संचिता पुगाजंडी, डॉ. संजय गुप्ता, लर्नेट स्किल्स के ओवरसीज़ ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी उमा शंकर उनियाल, प्रिया डोभाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



