Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 10, 2026

श्रीनगर विधानसभा पहुंची आप नेता कर्नल कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा, नौ दिसंबर को आप करेगी विधानसभा घेराव

उत्तराखंड में आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) की रोजगार गारंटी यात्रा आज श्रीनगर विधानसभा पहुंची। इस दौरान पौडी चुंगी से ऋषिकेश बस स्टैंड तक रोड शो किया गया।

उत्तराखंड में आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) की रोजगार गारंटी यात्रा आज श्रीनगर विधानसभा पहुंची। इस दौरान पौडी चुंगी से ऋषिकेश बस स्टैंड तक रोड शो किया गया। ऋषिकेश बस स्टैंड पहुंचने के बाद आप की पैदल यात्रा काला रोड, गणेश विहार और वीर चंद्र सिंह गढवाली मार्ग होते हुए गोला बाजार में निकली। इसमें कर्नल कोठियाल के साथ संगठन मंत्री गजेन्द्र चौहान, आप नेता संजय बिष्ट, देवकांत देवराडी, राम प्रकाश, दिव्यांशु बहुगुणा और हजारों युवा कर्नल की पैदल यात्रा में मौजूद रहे।
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने राह चलते लोगों और दुकानदारों से भी शिष्टाचार भेंट की और जनता से समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले देवप्रयाग के शहीद गौतम लाल को नमन किया। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि उत्तराखंड का एक और लाल देश पर शहीद हेा गया। उन्होंने कहा कि पहाड के लड़के अपनी जान देने के लिए देश पर पीछे नहीं हटते, लेकिन इन लड़कों का भविष्य क्या है। उन्होंने आगे धारी देवी को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि मैं राजनेता नहीं हूं। मेरे अंदर जो लीडरशिप है वो मैंने फौज में रहने के दौरान सीखी है। आज वही लीडरशिप लेकर मैं जनता के बीच में खडा हूं।

मंत्रीजी का एप हुआ फेल: कर्नल कोठियाल
उन्होंने कहा कि यहां से कई मंत्री रहे हैं। यहां के नेता और कैबिनेट मंत्री की एक उपलब्धि है। एक एप लेकर आए, जिससे बटन दबाते ही बारिश हो जाएगी। एक ऐप जिससे आप की रैली खराब हो जाएगी, लेकिन अफसोस कि मंत्री जी का एप आज फेल हो गया। मंत्री जी को ट्रेनिंग की बहुत ज्यादा जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज यहां एनआईटी पर सरकार फैसला नहीं कर पा रही है। यहां के बेस अस्पताल में लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती और उन्हें देहरादून जाना पडता है। यहां की नदियों से बनने वाली बिजली बाहर के राज्यों में जाती है, लेकिन क्या यहां के लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी का उदय हुए 9 साल हुए हैं और आप पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। दिल्ली में विकास के कई काम हुए हैं, क्या उत्तराखंड में ऐसा है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में प्राईवेट स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ते हैं। वहां के बच्चों को मंहगी से महंगी कोचिंग मुफ्त दी जाती है। तो क्या आप पार्टी खराब है। दिल्ली में अगर स्वास्थ्य पर 80 से 90 लाख रुपये खर्च होते हैं तो वहां भी सारा खर्च सरकार उठाती है। अब जनता बताए कि क्या ऐसी पार्टी खराब है जो जनता के हितो के इतने काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां धर्म की राजनीति करती हैं, लेकिन हम काम की राजनीति करते हैं।

नशे की ओर बढ रहे हैं युवा: कर्नल कोठियाल
उन्होंने कहा कि आज इस सरकार ने क्या किया। आज यहां के युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए मैंने प्रदेश की तरक्की को देखते हुए आप पार्टी का दामन थामा। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ चुका है। अब नेता आपके पास आकर गिडगिडाएंगे और कहेंगे कि मुझसे गलती हो गई। ये नेता आपको अपनी बातों में फंसाएंगे। अब दल बदल करने वाले नेता अलग अलग बहाने लेकर जनता के पास आएंगे और आपके सामने आंसू गिराएंगे। दोनों ही दलों के नेताओ का यही हाल है। उन्हेांने कहा कि यहां गढवाल और कुंमाउ रेजिमेंट हैं। यहां 21 सालों में 11 मुख्यमंत्री बने, हिमाचल में 40 साल 6 मुख्यमंत्री, दिल्ली में 9 साल में 1 मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया।
जनता को बेहतर विकल्प देगी आप:आप
उन्हेांने कहा कि आप पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है। और जो वादे हमने जनता से किए हैं वो वादे हम हर हाल में जनता से पूरे करेंगे। आप कांग्रेस बीजेपी और आप तीनों का मूल्यांकन करना आपको समझ आ जाएगा कि काम करने वाली पार्टी कौन है। उत्तराखंड राज्य अब दिल्ली से नहीं चलेगा। उन्हेांने कहा कि जनता अबकी बार हमें युद्ध लडने का मौका दे और आप पार्टी को विजयी बनाएं।
आप करेगी नौ दिसंबर को विधानसभा घेराव
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आंनद ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले पांच सालों में बीजेपी के नक्कारेपन और बीजेपी सरकार की विफलताओं के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन नौ दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में बाजेपी ने जनहित के कोई काम नहीं किए। 2017 में की गई चुनावी घोषणाएं आजतक पूरी नहीं हेा पाई है। उन्हेांने बताया कि विकास के नाम से राज्य आज भी कोसों दूर है। बीजेपी ने जनहित के मुद्दों को छोडते हुए इन पांच सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है।
प्रदेश केा युवा के रूप में नया मुख्यमंत्री मिला, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की जनता को नाउम्मीद किया है। यहां के युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है। वो सिर्फ घोषणा करने वाले सीएम निकले। उनके इस व्यवहार के कारण जनता भी अब पुष्कर धामी को जनहित के कामों को लेकर “कुछ कर” धामी कह रही है।
आप ने संगठन कि किया विस्तार
आम आदमी पार्टी ने आज सैन्य प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारियां बांटते हुए प्रदेश महासचिव समेत सभी जिलों में , जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारियां बांटी। आगामी चुनावों को देखते हुए आप सैन्य प्रकोष्ठ में सभी जिलों में ,जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव बनाए गए।
आप ने पहले ही कर्नल सुनील कोटनाला को आप सैन्य प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया था। वहीं अब कैप्टन हयात सिंह अधिकारी,सुषमा बिष्ट माथुर,सीएम गाडियां,कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी। प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी बांटते हुए इनको अलग अलग जिलों की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इसमें महासचिव कैप्टन हयात सिंह अधिकारी को चंपावत, यूएस नगर और नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई। महासचिव लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर को पिथोरागढ़ ,बागेश्वर और अल्मोड़ा के जिम्मेदारी दी गई। महासचिव कैप्टन गाडियां को, चमोली,रुद्रप्रयाग,पौड़ी और हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई। कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी (एसएमबीएसएम) को टिहरी,देहरादून,उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई।
बनाए सैन्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
इसके अलावा सभी जिलों में सैन्य प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। कैप्टन चंदन सिंह उत्तरकाशी, हवलदार विजेंदर सिंह चौहान टिहरी, हवलदार विनोद सिंह को रुद्रप्रयाग, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह चौधरी को चमोली, हवलदार सुदेश भट्ट को पौड़ी की जिम्मेदारी, सूबेदार खुश हाल सिंह कठैत को हरिद्वार, कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत देहरादून, कैप्टन महादेव भट्ट, पिथोरागढ़ और बागेश्वर जिले की अतरिक्त जिम्मेदारी दी गई। वहीं सूबेदार इंदर सिंह को नैनीताल,सूबेदार हयात सिंह मेहता को अल्मोड़ा, हवलदार चरण पाल सिंह यूएस नगर, कैप्टन हयात सिंह अधिकारी को चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नियुक्त किए 13 मीडिया प्रभारी
आगामी चुनावों को देखते हुए आप पार्टी ने 13 जिलों में सभी जगह के लिए जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारियां भी तय कर ली है। प्रदेश सहप्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर ये प्रभारी निुयक्त किए गए हैं। आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि सभी 13 जिलों में नए 13 मीडिया प्रभारियों के जुडने से आप की विचारधारा और नीतियों को मीडिया के जरिए जन जन तक पहुंचने में आसानी होगी।
उमा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमा भंडारी हरिद्वार, मनीष चाचरा देहरादून, सागर भंडारी टिहरी, त्रिलोक रावत टिहरी, प्रियांशु पौडी, सुनील भट्ट चमोली, राजेन्द्र बुटोला उत्तरकाशी, मनोज कौशिक यू एस नगर, रमेश कांडपाल नैनीताल, अखिलेश टम्टा अल्मोडा, संगीता शर्मा चंपावत, ललित जनोटी बागेश्वर, जगदीश कलोनी पिथौरागढ को अपने अपने जिलों का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *