कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में कर्मचारियों को मिल रहा आधा वेतन, दिया धरना, तब हुआ समझौता
सीटू से संबद्ध दून स्कूल कर्मचारी पंचायत यूनियन ने देहरादून में राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल माहविद्यालय में कर्मचारियों की मांगों को लेकर धरना दिया। दो दिवसीय धरने के दौरान प्रबंधन तंत्र पर आरोप लगाया गया कि कर्मचारियों के वेतन में अवैधानिक तरीके से कटौती की जा रही है। इसके चलते 2015 से वर्तमान तक आधे माह का वेतन दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्मचारियों ने सातवां वेतनमान लागू करने, गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों के समान सुविधाएं देने, वर्ष 2016 से स्थायी कर्मचारियों का भविष्यनिधि को जमा कराने, कम से कम 3 से 5 माह के रुके हुए वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने, बकाए वेतन का भुगतान 31 मार्च 2024 तक करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समझौते पर यूनियन की ओर से लेखराज व प्रबंधन की ओर से दीनानाथ शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लेखराज ने सम्बोधित करते हुए चेतावनी दी गयी कि यदि प्रबंधन समझौते से पीछे हटेगा। कर्मचारी फिर से हड़ताल कर देंगे। समझौते के बाद दो दिन से जारी हड़ताल व धरने के समापन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह राणा, मंगरु, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, बच्चन सिंह राणा, मुरारी सिंह, सावित्री देवी, सुषमा देवी, जयकरन यादव, रामनाथ पाल, भवान सिंह, शिक्षको में आशा मल्ल, बबिता यादव, शैलिका व स्वाति खन्ना आदि धरने पर बैठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या संतोष कुमारी भी उपस्थित थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।