आईटीआई निदेशक के साथ कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की हुई बैठक, गिनाई ये समस्याएं, मिला ये आश्वासन
उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की हल्द्वानी में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निदेशक (प्रशिक्षण) संजय कुमार के साथ बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारी संगठन ने सिलसिले बार अपनी समस्याए बताई और उसके समधान की मांग की। बैठक का संचालन करते हुए संघ के प्रांतीय महामंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने निदेशक (प्रशिक्षण) एवं निदेशालय के अधिकारियों से नव निर्वाचित कार्यकारणी के पदाधिकारीयों से परिचय कराया। कारण ये है कि संघ का हाल ही में चुनाव संपन्न हुआ था। ढाई घंटे चली बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों पर गहनता से चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये की गई मांग
बैठक में संघ की ओर से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें अनुदेशकों को काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाना। 2005 से पूर्व विज्ञप्ति पर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना। भंडार संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। भंडार संवर्ग की नियमावली संशोधित कर भंडार अधीक्षक के पद सर्जित किया जाए। कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाना व कार्यदेशक का वेतनमान उच्चीकृत करना आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही मांग की गई कि अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर शत प्रतिशत विभागीय पदोन्नति का लाभ दिया जाए। असंचालित आईटीआई को पुनः संचालित करना। UKWDP आच्छादित आई टी आई में DGT मानकों के अनुसार कार्यदेशक के पद सृजित करना। आसंचालित ट्रेड के अनुदेशकों को पद सहित समायोजित करना। कार्मिकों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर MACP का लाभ दिया जाना। प्रधानाचार्यों द्वारा कार्मिकों के देयक समय पर पूर्ण न करना आदि मांग पर चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही संगठन द्वारा बताया गया कि प्रधानाचार्य कर्मचारियों की संबंधित या अन्य प्रकरणों पर ढुलमुल रवैया अपनाते है। इस पर संगठन की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में निदेशक ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि जल्द कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान के लिए निदेशालय के अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में निदेशालय स्तर से अपर निदेशक रिचा सिंह, संयुक्त निदेशक कुमाऊं अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक स्मिता अग्रवाल उपस्थित रहे। वही संगठन की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष अमरीश कुमार चौहान, प्रांतीय महामंत्री रविंद्र चौहान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कांबोज, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपेंद्र रावत, प्रांतीय संयुक्त मंत्री जयप्रकाश सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल सैनी, प्रांतीय संपरिक्षक विवेक पंत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राकेश भूषण, कुमायूं मंडल अध्यक्ष क्रांति रौतेला, कैलाश सिंह, कुलदीप रावत, ओ पी उनियाल, विनोद भट्ट, नवीन भोज आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।