विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधायकों से मिले कर्मचारी नेता, पुरानी पेंशन बहाली की मांग सत्र में उठाने का अनुरोध
आज सोमवार 23 अगस्त से उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की उत्तराखंड इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विधायकों से भेंट की। उनसे विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाने की मांग की गई।
संगठन की प्रांतीय एवं जनपदीय कार्यकारिणी की एक संयुक्त टीम ने विधायक रानीखेत करण सिंह माहरा, विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल, विधायक लोहाघाट पूर्ण सिंह फर्त्याल, विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौड़, विधायक लैंसडौन दिलीप सिंह रावत से मुलाकात की। इन विधायकों से उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के इस राष्ट्रव्यापी मुद्दे को विधानसभा सत्र उत्तराखंड में पुरजोर तरीके से उठाने का आग्रह किया। बताया गया कि सभी विधायकों ने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात की और इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाने की सहमति प्रदान दी।
इस क्रम में झबरेड़ा के विधायक देशराज कंडवाल ने अवगत कराया गया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के अनुरोध पर नियम 53 के अंतर्गत पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को विधानसभा सत्र में रखा जा चुका है। इस पर इस सत्र में इसकी चर्चा होना निश्चित है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने इस अवसर पर पुनः अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली की यह मांग अंतिम दम तक, जब तक इस संगठन को जीत हासिल ना हो तब तक लड़ी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर बहुगुणा, जनपद देहरादून महामंत्री प्रवेश सेमवाल मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।