आठ साल पहले सूमो पहलवान से भिड़ गए थे एलन मस्क, आज भी नहीं भुला पाए दर्द, फोटो हुई वायरल
ट्विटर प्रमुख एलन मस्क हमेशा से ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। खासतौर से ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद से ही वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक बार फिर एलन मस्क को लेकर एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। करीब आठ साल पहले की ये फोटो है, जिसमें मस्क के इस अंदाज से भी लोग बयां हो रहे हैं। इस बार एलन मस्क का जो अंदाज नजर आ रहा है, वो सबको हैरान करने वाला है। साथ ही आप सवाल पूछोगे कि क्या तस्वीर में दिख रहा शख्स वाकई एलन मस्क है। दुनियाभर के सबसे रइस लोगों में शुमार एलन मस्क इस पिक में सूमो पहलवान का सामना करते नजर आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्विटर पर एलन मस्क की इस निराली फोटो को DogeDesigner नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें एक सूमो रेस्लर नजर आ रहा है और पहलवान के सामने खुद एलन मस्क हैं। तस्वीर जरा सी ब्लर है। ऐसे में हो सकता है कि पहली नजर में एलन मस्क को कोई न पहचान पाए। गौर से देखने में आपको अंदाजा हो जाएगा कि ट्वीट शेयर करने वाला शख्स मजाक नहीं कर रहा है, सूमो का सामना कर रहा शख्स एलन मस्क ही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Elon Musk fighting a sumo wrestler. @elonmusk pic.twitter.com/HKiwOM5PaL
— DogeDesigner (@cb_doge) March 5, 2023
आठ साल पुराना दर्द नहीं भुला पाए हैं मस्क
अगर आपको गौर से देखने के बाद भी यकीन न हो तो खुद एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सूमो पहलवान से पंगा लेने वाला कोई और नहीं खुद वही है। एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। एलन मस्क ने इस ट्वीट पर कमेंट किया है कि डिस्क क्रश होने का आठ साल पुराना दर्द वो आज तक नहीं भुला सके हैं। इस ट्वीट पर एक यूजर ने सवाल किया है कि ऐसा कौन सा एडवेंचर है जो आपने नहीं आजमाया है। वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल किया है कि, ‘क्या ये वाकई एक सीरियस फाइट थी या मजाक था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुनिया के अमीर व्यक्तियों में दूसरे नंबर पर
गौरतलब है कि एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। हाल ही में वह एक बार फिर से सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पहले नंबर पर थे, लेकिन एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवा बैठे हैं। उन्हें एकबार फिर पीछे छोड़ते हुए लुई विटॉन के सीईओ और फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।