रामनगर में हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, लोगों में दहशत
नैनीताल जिले के रामनगर में सीटीआर से सटे पश्चिमी वन प्रभाग के क्षेत्र में टस्कर ह हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। इस घटना से लोगों में दहशत है।
बताया जा रहा है कि वन प्रभाग के अंतर्गत पटरानी गांव में नैन राम (50) देर रात में शौच के लिए घर से बाहर गए। वह घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। सुबह फिर तलाश की गई तो शव घर से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी में बरामद हो गया।
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद डीएफओ को जानकारी दी गई। वन कर्मी मोके के लिए रवाना हो गए। मानव वन्य जीव संघर्ष की क्षेत्र में यह दो माह के भीतर चौथी घटना है। घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीण हरीश पंचवल के मुताबिक हाथी ने नैन राम के सीने में पैर रखा था। जिस वजह से पेट से आंते भी बाहर आ गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।