राजाजी पार्क में गश्त कर रहे कर्मियों पर हाथी का हमला, एक की मौत, तीन ने भाग कर बचाई जान
हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरीवाड़ा रेंज में गश्त कर रहे पार्क कर्मियों की टीम पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई। तीन अन्य कर्मियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। बाद में हवाई फायरिंग कर हाथी को खदेड़ा गया। मृतक गौरव बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर निवासी था।
घटना शनिवार दोपहर की बताई गई है। पार्क कर्मियों की टीम बेरीवाड़ा रेंज में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सेंधली पूर्वी बीट में झाड़ी में छिपे हाथी ने पार्क की टीम पर हमला कर दिया। हाथी ने फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि तीन कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
इसके बाद सरकारी रायफल से कई राउंड हवाई फायरिंग कर हाथी को भगाया गया। फॉरेस्ट गार्ड गौरव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने फॉरेस्ट गार्ड उसे मृत घोषित कर दिया। फॉरेस्ट गार्ड की मौत की सूचना मिलने पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह, वार्डन ललित टम्टा, रेंजर विजय सैनी, रेंजर एमएस रावत समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे। इस घटना से वन कर्मियों में शोक की लहर है।