हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला, तोड़ी कार और झोपड़ियां, लोगों में दहशत
उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास हाथी ने हमला कर एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला। हाथी ने झोपड़ी में बनी एक दुकान और कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने एहतियात के लिए नीलकंठ मार्ग पर यातायात को रोक दिया है। घटना थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गरुड़ चट्टी चौकी से करीब दो किलोमीटर आगे नीलकंठ मार्ग पर पटना वाटर फाल के समीप सुबह की बताई जा रही है। इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने सुबह करीब 6:30 बजे गरुड़ चट्टी पुलिस चौकी को सूचना दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, कई लोगों ने आसपास हाथी को घूमते हुए कल भी देखा था। बताया कि हाथी के हमले में युवक की मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास थी। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। बताया कि युवक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जहां घटना हुई, वो इलाका पौड़ी जिले में पड़ता है। पुलिस के मुताबिक, घटना राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। हाथी के हमले की आशंका के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।