नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, फिर से विद्युत दर बढ़ाने की तैयारी
ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले राज्य उत्तराखंड में बिजली की महंगी दरों से ही लोग परेशान हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला साल-दर-साल चल रहा है। इस साल नियामक आयोग ने दरों में 9.64 प्रतिशत और पिछले साल 2.68 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी। अब खबर ये है कि नए साल में 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपीसीएल ने 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस पर ऑडिट कमेटी ने मुहर लगा दी है। अब 16 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। बिजली की दरों को बढ़ाने के पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि अधिक दामों पर बाजार से बिजली खरीदी जा रही है। कुल निर्धारित खर्च से अधिक खर्च के अलावा यूपी से बंटवारे में मिली प्रतिभूतियों का करीब 3900 करोड़ खर्च शामिल है। ऐसे में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपीसीएल इस साल 30 नवंबर तक बिजली बढ़ोतरी से संबंधित याचिका नियामक आयोग में दाखिल नहीं कर पाया। इसके लिए 23 दिसंबर तक का समय मांगा है। इस बीच यूपीसीएल प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तक टैरिफ की दरें 25 से 30 प्रतिशत के बीच तय हुई हैं, हालांकि अभी बोर्ड की मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि यूपीसीएल प्रबंधन बिजली दरों का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजने वाला है। फिलहाल बिजली बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है। इसके बाद प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद विद्युत नियामक आयोग बोर्ड के प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा। साथ ही सभी हित धारकों की सुनवाई के बाद नियामक आयोग बिजली दरें तय करेगा। यह दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होंगी। जनसुनवाई प्रदेश में अलग-अलग शहरों में कराई जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।