बारिश से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त, देहरादून में सेलाकुई इंडस्ट्रीयल हब की बिजली गुल, 250 कारखानों में उत्पादन ठप
उत्तराखंड के देहरादून में जोरदार बारिश के चलते सेलाकुई स्थित इंडस्ट्रीयल हब की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। आज भी इस क्षेत्र की बिजली ठप रही। इससे करीब 250 कारखानों में उत्पादन कार्य ठप हो गया। ऐसे पहली बार नहीं हो रहा है। इस तरह की समस्या इस क्षेत्र में पिछले कई साल से बनी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के स्टेट कोर्डिनेटर अनिल मारवाह और पवन अग्रवाल ने बताया कि यूपीसीएल के अधिकारियों से जब बिजली गुल होने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया गया कि बारिश के पानी से नदी का जल स्तर बढ़ गया और 33kva के तीन सर्किट के पोल गिर गए। उन्होंने कहा कि इसके स्थायी समाधान के लिए न तो सरकार, न पिटकुल, न पावर कारपोरेशन गम्भीर है। यह एक चिन्ता का विषय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि पिछले बाईस सालों में सेलाकुई औद्योगिक हब को अपना 220 kva का बिजली घर नहीं मिल पाया है। 15 किलोमीटर लम्बी बिजली लाइन जंगल व कई नदीयों के रास्तों से गुजर कर इस क्षेत्र में पहुंच रही है। ऐसे में बार बार इस समस्या से कारोबारियों को जूझना पड़ रहा है। साथ ही इसका असर 250 औद्योगिक इकाइयों पर पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में 220 kva का बिजली घर सात साल से स्वीकृत है। इसके बावजूद इस पर कार्य एक ईंच तक नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां से औद्योगिक इकाइयों के पलायन करने का भी खतरा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते इसके लिये प्रभावी कदम न उठाए अथवा पहले से स्थापित उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने समय रहते गम्भीरता न दिखाई तो नए निवेशकों के लिए तो खराब संदेश जाएगा। पहले से स्थापित उद्योग अपने विस्तार व नए निवेश की योजनाओं से लोग हाथ पीछे खींच सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




