प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में दिवाली के बाद शीघ्र संपन्न कराए जाएं चुनावः सूर्यकांत धस्माना
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर छात्र संगठन लगातार आंदोरनरत हैं। देहरादून में गत रात डीएवी महाविद्यालय के छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना छात्रों के बीच पहुंचे और उन्होंने कहा कि छात्रों को हमारा पूरा समर्थन है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि तत्काल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में चुनाव घोषित करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों जहां अभी तक छात्र संघ चुनाव संपन्न नहीं हो पाए हैं, वहां चुनाव की घोषणा कर दीपावली के बाद चुनाव संपन्न कराएं कराए। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं को बताया कि शनिवार को इस संबंध में वे पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के आंदोलन के साथ है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी मांगों के लिए अनुशासन बनाए रख आंदोलन करें। गौरतलब है कि सूर्यकांत धस्माना डीएवी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।