नैनीताल में मिठाई की दुकान की ऊपरी मंजिल में मकान में लगी आग, दिव्यांग बुजुर्ग की मौत, दो झुलसे
उत्तराखंड के नैनीताल में आधी रात के बाद भीषण अग्निकांड हुआ। आग से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, परिवार के दो सदस्य झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ। नैनीताल के मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार में चार मंजिला भवन है। बिल्डिंग में नीचे मामू स्वीट्स की दुकान है। आग ऊपरी मंजिल में लगी। आग लगने का पता जैसे ही आसपास के लोगों को चला तो फायर ब्रिगेड को बुलाने के साथ ही लोग भी राहत में जुट गए। तब तक घर का सामान राख हो चुका था। किसी तरह परिवार के दो लोगों को बचा लिया गया। वहीं, बुरी तरह झुलसने से रविंद्र बिष्ट (64 वर्ष) की मौत हो गई। उनके भाई हरेंद्र बिष्ट व भाभी निर्मला बिष्ट झुलस गई। उन्हें बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविंद्र बिष्ट पैरालाइसिस से ग्रसित थे। ऐसे में वह बाहर नहीं निकल सके। एफएसओ के अनुसार प्रथमदृष्टया आग की वजह हीटर व ब्लोअर से शॉर्ट सर्किट होना रहा है। दमकल की सक्रियता की वजह से आसपास के अन्य मकान, दुकान के साथ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी जलने से बच गई। बैंक अधिकारी भी पहुंच गए थे।