नहर के किनारे बुजुर्ग पढ़ा करते थे नमाज, डूबने से हुई मौत, डंपर के खाई में गिरने से एक घायल

देहरादून के चकराता में डंपर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं, विकासनगर क्षेत्र के बाड़वाला जमुना पुल नहर में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। बताया गया कि वह हर दिन नहर के किनारे नमाज अदा करते थे। संभवतः नहर में गिरने से वह डूब गए। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त मतलूब (70 वर्ष) पुत्र सफरुद्दीननिवासी चांचक सहसपुर के रूप में की गई। वह पिछले 20 वर्षो से बाड़वाला में मच्छी बेचने का कार्य किया करते थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
खाई में गिरा डंपर, चालक घायल
चकराता क्षेत्र में ग्राम मलऊ के पास एक डंपर करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस पर चकराता पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि उसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था मे फंसा हुआ था। पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में आता है। ऐसे में राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।