पुलिस और सोशल मीडिया के सहयोग से बिछड़े वृद्धा और बच्चे को परिवार से मिलाया
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/02/वृद्धा.png)
अपनों से बिछड़े लोगों को मिलाने में सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है। नैनीताल जनपद में दो ऐसे ही मामले आए। इनमें परिवार से बिछड़े वृद्धा और एक बच्चे को पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से तलाशकर परिवार से मिला दिया।
थाना काठगोदाम को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला लगभग चार-पांच घंटे से नई बस्ती काठगोदाम में भटक रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बुजुर्ग महिला से पूछताछ की गई। महिला ने अपना नाम नसीरन बताया। वह बनभूलपुरा की रहने वाली बताई गई।
इस पर पुलिस ने बनभूलपुरा थाने और अपने व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त महिला की फोटो भेज कर पता लगाने का प्रयास किया। पता चला कि उक्त बुजुर्ग महिला लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा में रिश्तेदारी में आई है। जो ठाकुरद्वारा मुरादाबाद की रहने वाली है। वह अपने भतीजे के घर रह रही थी। उक्त महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें काठगोदाम चौकी बुलाया गया। तथा सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने बताया कि उक्त महिला सुबह से घर पर बिना बताए निकल गई थी, जो कि थोड़ी मानसिक अस्वस्थ भी है। परिजन सुबह से ही उसकी तलाश में थे। महिला के सकुशल मिलने से महिला के परिजनों ने पुलिस का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया।
गुमशुदा नाबालिक बच्चे को मिलाया परिजनों से
काठगोदाम थाने में ही सूचना मिली कि एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया है जो रेलवे स्टेशन तिराहे के पास मिला है। वह लगातार रो रहा है। पूछने पर कुछ नहीं बता पा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सांत्वना दी। तब बच्चे ने अपना नाम पीयूष तिवारी (10 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय लकी तिवारी निवासी शांतिपुरी किच्छा बताया। बच्चे के मुताबिक वह अपनी मां के साथ हल्द्वानी आया था और अचानक बिछड़ गया।
थाना काठगोदाम पुलिस ने सोशल मीडिया (व्हाट्सएप आदि) के माध्यम से बच्चे के परिजनों का पता लगाने की हर संभव कोशिश की। परिणाम स्वरूप बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उक्त बच्चे को उनकी माता प्रभा तिवारी को सकुशल सुपूर्द किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।